यश💐🌺
यश 💐🌺
दुष्ट हमेशा दर्द देंगे -
महल खुद के पास और सत्य को वनवास देंगे,
राज्य उनका होगा - राज उनका होगा,
नौकर सत्य को बनाकर रखेंगे -
पर सच कहता हूं वह - अपयश के सिवा कुछ और-
प्राप्त ना कर पाएंगे :-
लंका रावण की - हस्तिनापुर दुर्योधन की,
मगध धनानंद की- जर्मनी हिटलर की,
भारत ब्रिटिशर्स की - हुआ करती थी कभी,
पर बोलो - इन बड़बोलो से -
कितने दिन की चांदनी रही इनके आंगन में,
करके सब सिद्धियां प्राप्त -
बनकर महाजनपद के राजाधिराज,
किस नाम से जाने जाते हैं - आज !
वही राम एक वनवासी थे - उनका नाम सुनकर -
कैसी छवि पनपी - तुम में !
यह सत्य है- दर्द मिलेगा-
पर यश सदैव सत्य का होगा ! ....
श्री - राम। |
ओवर-थिंकिंग🤔
कल घटी एक घटना - उसको लेकर मैं आज बैठा था -
जी तो वर्तमान में रहा था - पर मन मेरा भूतकाल में भटका था,
कल घटी एक घटना उसको लेकर - मैं आज तक बैठा था,
जितनी घटी नहीं - उससे ज्यादा मैं खुद को घटा बैठा था,
ऐसा न किया होता - तो वैसा ना होता,
वैसा ना किया होता - तो ऐसा ना होता,
काश मैं कल - वहां ना होता।
यह सोचते-सोचते मैं कल से आज तक परेशान हुए बैठा था,
वक्त तो सुबह से दोपहर - दोपहर से शाम- बस डाले जा रहा था,
मेरा दर्द प्रति सेकेंड दर पर दर बढ़े जा रहा था,
कल घटी एक घटना - आज तक साथ लिए बैठा था,
शराबी नहीं पर - शराब हाथ में लिए बैठा था।
काफी वक्त खराब हुआ - हालात बद से बदतर हुई,
घटा जो नहीं वह भी मेरे अंदर घटित हुई -
दर्द तो तब हुइ-
जब मेरा आज -कल की भेंट चढ गया,
जब समझ में आया - तब-तक वक्त था ढल गया -
कल घटी एक घटना - मेरे कारण आज मुझे घटाती रहीं दिनभर,
तब समझ में आया -
जितना घटित नहीं हुआ -
उससे ज्यादा सोच कर - मैंने खुद का घटित किया है -
हम इंसान ही एकमात्र ऐसे जीव है -
जो डर को बनाते और बढ़ाते हैं-
जो घटी नहीं उसको भी घटाते हैं -
इसकी-उसकी- औरों किं-
यह-वह-इतना-उतना,
ऐसा-वैसा, सोच-सोच कर खुद को परेशान करते हैं,
जो घटित नहीं होता - उससे भी डरते रहते हैं।
कल रात घटी एक घटना - आज तक लिए मैं बैठा था,
बड़ी भूल हुई मुझसे जो कल को - आज समझ बैठा था,
जब तक समझ में आई -
शाम ढल चुका था - सो जाने की आहठ दरवाजे पर खड़ी थी,
वह कल की घटी घटना - पर आज भी घट रहा है।
आज भी इंसान और इंसानियत इस बिमारी -से घट रहा है ! ....
1.आखिर चांद ज़िद पर क्यों खड़ा 👈🤔
2. आखिर क्यों लाखों लोगों ने मरने की दुआ कि ?🤔
3. वादा:- आखिर किसकी गलती से टूटा 🤔
Comments
Post a Comment