टूटे -लोग 💔

                    1.  टूटे 🥀 लोग

Hindi poetry, hindi-poetry #hindipoems


ये 💔टूटे हरे लोग साहब-

 ना- जानें किस तरह का दिल रखते हैं-‌ 

खुद तो रोते है- 

 पर औरों को हंसा जाते है- 

 😢गम इनके भी कुछ कम नहीं होते- 

 पर ये लोग ना- जानें कैसे मुस्कुरा🙂

 - लेते  हैं - 

अपने संग औरों को-भी गुदगुदा लेते है- 

 ये टूटे लोग साहब-

 ना-जाने किस तरह का दिल रखते है-‌

 जहर पी के - अमृत बाँटते है- 

सोचता हूं - कि गर टूटे ये लोग ना होते-

तो हम-हमी-हम हैं -

 को कौन जोड़े रखता ? 

 यह टूटे लोग साहब - अगर ना होते तो क्या होता ,

 यह टूटे लोग साहब - न जाने किस तरह का दिल रखते हैं ।

यह टूटे लोग साहब - बड़े कमाल के होते हैं !😘❣️😘

1.इस बंदे को‌ऐसा क्या हुआ कि:-‌जब णक‌लापता नहीं हुआ-तब-तक इसे पता क्यों नहीं चलता ?👈🤔

                2.   लोग तुम्हें तोड़ेंगे

#hindipoetry,#hindipoems,#poemsinhindi,#motivationalpoetryinhindi,#inspirationalpoetryonhindi,#criticizmspoetryinhindi,#poetryinhindionsocietycriticizms


लोग तुम्हें तोड़ेंगे-

 तुम्हारी हाइट कितनी है- रंग क्या है -

 साइज कितनी है - इससे तोलेंगे - 

लोग तुम्हें तोड़ेंगे - 

कमाते कितना हो इससे तुम्हारी इज्जत नापेंगे-‌

पढ़े-लिखे कितने हो इससे तुम्हारी मां-बाप की हैसियत तोलेंगे- 

लोग तुम्हें तोड़ेंगे-‌

 खुद की थाली में कम- तेरी थाली में ज्यादा झांकेंगे- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे- 

 तेरी अच्छाई पर  शक- 

बुराई में रस-जी भर के लेंगे- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे -

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे -‌

तुझ पर हंसने का मौका यह एक भी ना छोड़ेंगे -‌

 जो होगी नहीं उसमें भी तुझे लेंगे- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे -‌

लोग तुम्हें तोड़ेंगे- 

 ये सिर्फ कलयुग की फितरत नहीं- 

 सतयुग भी इससे त्रस्त था - 

समाज क्या कहेगा इसी के चक्कर में लाखों के घर टूटे हैं- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे- 

 यह कब  सुधरें थे- जो अब सुधरेंगे- 

 लोग तुम्हें तोड़ेंगे - 

लोग तुम्हें तोड़ेंगे !‌‌

3. आखिर क्यों मांगी लाखों ने मौत की दुआ?‌👈🤔

                       3. हादसा🥀


कैसे गुजरेगा ये- पल -

 सोचते-सोचते ये पल भी गुजर गया - 

हादसा जो होने वाला था - 

 वह भी घट गया- 

 मुझे लगा जिंदगी काफी जीनी है - 

इसी सोच में जीते- जीते,

 मैं एक दिन मर गया ! 🥀💔🥀


👉👣पद चिन्हों पर तो सब चल लेते हैं- पर पदचिन्ह बनाने में पदों के चिन्ह मिट जाते हैं!👣



Valuable hindi moral stories quota is here :- click now and read them all 👈😘










Comments

Popular posts from this blog

SHAHEED-E-AZAM

Ae- Watan-Mere