शहिद- दिवस
शहिद- दिवस
जन्मे उस कोख से जिनका ये कहना था,
बेटा तु आजादी की दुल्हन लेने-जा,
मैं सारे गाँव में लड्डु बटवाऊँगी-
माता का नाम विधावती और पुत्र का भगत सिंह था,
23 मार्च 1931 को तेइस साल की उम्र में-
जो हँसते-हँसते फाँसी चढ़ गया था-
गाथा है ये उस वीर की जिसकी दुल्हन आजादी और
घोड़ी मौत थी-था ऐसा जिंगड़ा
जिससे यमराज भी-थर्राया था-
इतिहास में पहली दफा डर कर -
फँसी का वक्त बदला था-
डर इतना था - कि अंग्रेजों ने सायंकाल यह कुकर्म किया-
सुना है शहिद-ए-आजम भगत सिंह-वीर - बड़ा था !
बचपन से ही लक्षित वो वीर- बड़ा निडर था-
उम्र छोटी थी - मगर आक्रोश बड़ा था-
कहता था 'मैं बंदुके उगाऊँगा और अंग्रेजों को देश से भगाऊंगा",
था ऐसा नाम भगत - जो तम में चिंगारी था-
जिसको सुनकर- सून पर जाते थे-सब;
बहरों को सुनाने के लिए- ऐसंबली हॉल में जिसने बम फेंका था,
आजादी के नीचे वह कुछ और शर्त रखता नहीं था-
मरना मंजूर था - मगर जी हुजूरी नहीं जानता था,
सांडर्स की हत्या में यह बदनाम हुआ था-
सुना है जेल में भी शेर गर्जाया था,
लिखता है," राख की गर्मी से-मेरे शरीर का हर कण गतिमान है- मैं
ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है"
सुना है ब्रह्मांड ऐसे वीर फिर कभी ना जन्मा सकेंगी-
सुना है शहीद-ए-आजम, भगत सिंह यमराज को भी थर्राया था !
1-हिंदी कहानी:- आपको सोचने पर मजबूर कर देगी👈❤️
__________________________________________________
🌺 शहीद-ए-आजम 🌺
__________________________________________________
आजादी हमें भीख में नहीं मिली यारों-
इसकी तमन्ना में- कई, धर-सिर से अलग हुए-
यह एक-दो साल की बात नहीं- सदियों की गाथा है-
कई कोख रो-पड़ी- कई मांगे उजाड़ी गई-
कई छोपड़िया तबाह हुईं-कई चूल्हे बिन जले -
पेटों की आग जलाई- आजादी हमें भींख में नहीं मिली- यारों !
असंख्यक वीर- मरे तब जाके- यह स्वर्ण घड़ियां हमकों मुकम्मल हुई !....
__________________________________________________
🙏 🙏भारत के वीर शहिदों- को सत-सत नमन 🙏🙏
___________________________________________________
तुमने वही सीखा जो सिखाया गया तुम्हें। तुमने उन्हें-ही जाना-जो मिलवा गय तुम्हें। इसलिए वैसे ही- जीए, जैसे बताया गया तुम्हें। कभी सवाल किया; किन-से मिलवाया गया? क्यों मिलवाया गया? फिर दिक्कत क्यों है, तुम्हें ऐसे जीने में ? कभी सवाल ये पूछा नहीं तो -यह हक आपको दिया किसने कि- ऐसे जीने पर सवाल करें🤔। Continue reading 👈❤️
Comments
Post a Comment