तु भी तो एक नर है:.....

 तु भी तो एक नर है.....

गढ़ सकता है इतिहास तु,
तू भी तो एक नर है,
और लोग कहते हैं:-
नर और नारायण में कोई फर्क नहीं,
तो तू क्यों घबरा रहा है,
बस करना होगा एक छोटा सा काम,
खुद पर यकीन और मन लगा के काम,
निरंतर-हररोज ,
तो देख खुद प्रभु कैसे नहीं देते-
तेरा साथ !
बस खुद पर कर‌ यकिन तु!...
क्योंकि तुम भी तो उनकी ऊर्जा से निर्मित नर है;
और तेरे पास सबसे बड़ी शक्ति वर्तमान है!...

#########_____________########_________######

########_____________#########________#######

          पता

कभी पृथ्वी ने पूछा-सूरज से मैं कहां जाऊं ,
कभी बादलों ने सवाल किया आसमां से की,
किस दिशा में बहे हम,
कभी देखा है नदी को हिमालय से पता पूछते समुद्र का,

Hindipoetry #hindimotivationalpoetry



कभी देखा है पंछियों को हवाओं से पूछते,
किस पेड़ पर घोंसला बनाए,
किस स्थान पर जाए हम-ठंड से बचने को,
कभी हवाओं ने पूछा सृष्टि से,
कौन सी दिशा में बहे हम,
कभी दिनकर ने पूछा ब्रह्मांड से,
अपनी प्रकाश किस-किस ओर से फैलाऊं मैं,
 फिर तुम क्यों पूछते हो-क्या करें हम!...
बल्कि खुद को इनके जैसा बनाओ,
जहां जाओ- छा जाओ,
जहां उगो- खुशबू फैला दो,
जहां बहो- एहसास बहा दो,
खुद के व्यवहार को तुम इनके जैसा बनाओ,
पता पूछने की जरूरत नहीं होगी फिर,
जहां जाओगे वहां-पूजे जाओगो !....

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

लोग संभलने की बात करते हैं...

लोग संभलने की बात करते हैं- मगर संभालते नहीं हैं!
वफा की बात करते हैं-मगर बेवफाई के सिवा कुछ जानते नहीं,
लोग दिल्लगी की बात करते हैं,
मगर दिमाग से बाज आते नहीं,
लोग अपनों की बात करते हैं-
मगर सच में अपने होते नहीं;
लोग संभलने की बात करते हैं-मगर संभालते नहीं !...






Comments