अजीब लोग हैं.....

वक्त

वक्त मलहम भी है-

घव भी और नासूर भी है,

वक्त सबसे बलशाली है,

वक्त प्रकृति की देन भी है-लेन भी,

वक्त एक रहस्यमई पहेली है,

वक्त प्यार भी है-वार भी और व्यापार भी,

वक्त एक जानी-पहचानी मगर फिर भी अंजानी कहानी-सी है,

वक्त बहुत महंगी और सस्ती चीज भी है,

वक्त मलहम भी है-घाव भी-

और नासूर भी है,

वक्त सबकी जुबानी और बेजुबा कहानी भी है,

 वक्त बहुत शक्तिशाली है!...

हिंदी कहानी ( सिर्फ खुशी-गम नहीं)👈❣️ 

🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️

सफर के आयंदे है-सब....

सफर के आयंदे हैं-सब,
लंबे सफर में हमसे अच्छा हमसफ़र कोई नहीं,
आते हैं कुछ लोग या कुछ ज्यादा,
सब मृगतृष्णा होते हैं,
मगर ये तृष्णाए जरूरी होती है,
यह वो पुल होते हैं- जो हमें जिंदगी की दरिया पार कराने में मध्यस्थता की भूमिका निभाते हैं,
कुछ सीख कुछ उम्मीदें,
कुछ और बहुत कुछ,
सब इन्हीं से आती है,
सफर के आयंदे है-सब-
मगर इस:-
लंबे सफर में हमसे अच्छा हमसफ़र कोई और नहीं!.... 


😭😔😑😏😌☺️😊🤪😜😝😛😋🙂🙃🤩😍🥰😘😚🤣😂
हिंदी कविता:-बड़े_अजीब_लोग_है, #hindi #hindikavita



अजीब लोग हैं....

टूटे तारों से ही लोग मिन्नते करते हैं,

आसमां से बिछड़े प्रेमी से-

लोग प्रेम पूरा होने की दुआ करते हैं,

बड़े अजीब लोग हैं,

खुद टूटे तो रूठ जाते हैं,

और और टूटे तो हाथ जो आंख बंद कर कुछ पूरा होने की उम्मीद करते हैं,

बड़े अजीब लोग हैं- मेरे बस्ती के,

कहने को तो इंसान हैं,

मगर इंसान को इंसान ना रहने देने में-

इन्हीं का हाथ है,

बड़े अजीब लोग है-इस अजीब से दुनिया के,

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता-

जब तक कोई मतलब ना हो,

और देखो वही मतलब भी बदनाम है,

बड़े अजीब लोग हैं,

टूटे तारे से जुड़े रहने की दुआ मांगते हैं,

खुद पर बीते तो रो भी नहीं पाते हैं,

और दूसरों को टूटते देखा उम्मीद करते हैं,

बड़े अजीब लोग हैं!...

Comments

Popular posts from this blog

SHAHEED-E-AZAM

Ae- Watan-Mere