जब हम बच्चे थे.....…

जब हम बच्चे थे.....

जब उम्र छोटी-थी,

दूध के दांत-थे,

हम जब बच्चे-थे,

जीना उसे कहते-थे,

जिंदगी क्या होती है?

Hindipoetry,#chikdhoodpoetry,#poetryinhindionchildhood


हम क्या है?

मेरे अपने कौन है?

और

 गैर कौन?

प्यार क्या होता है?

दोस्त क्या होता है?

दुश्मनी क्या होती है?

दोस्ती क्या होती है?

 कुछ पता नहीं था,

मगर !

सब अच्छा था !

नादानियां करने पर नादान थे,

शैतानियां करने पर शैतान थे,

जब हम बच्चे थे,

जीना उसे कहते थे,

 कौन रोया-कौन हंसा? 

इससे फर्क कम,

और हम अपने में रहते थे,

जब हम बच्चे थे,

जीना उसे कहते थे,

अब तो बस काट रहे हैं।

ये अपना-वो पराया,

इसने धोखा दिया -उसने समझाया;

अब गलतियां शर्म कहलाती है,

अब तो सिर्फ जिंदगी कटती है,

जब हम बच्चे थे, 

जिंदगी उसे ही कहते हैं!...

________∆∆∆________

☹️😓दुख पाता हूं अंत में !...

औरों को खुश रखने की कोशिश में,
दुख पाता हूं-अंत में,
सबकी सुनते-सुनते,
पछताता हूं-अंत में,
इसकी-उसकी सबकी सुन के,
दर्द पाता हूं अंत में,
औरों को खुश रखने की कोशिश में,
खुद को पाता हूं,
 रोता हुआ अंत में!...

_________@@@__________

प्यार के छाय ❣️❣️❣️❣️☹️👈



Comments

Popular posts from this blog

SHAHEED-E-AZAM

Ae- Watan-Mere