क्या कर लेगा ऐ नर 🤔🤔🤔

 

Hindi_poetry,#poetryinhindi,#hindipoems

क्या कर लेगा, ऐ नर . . .

जब कालिख लग जायेगी-माथे पर,
तब क्या समझेगा - ऐ नर !
जब हवा का कण-कण दूषित होगा,
तो क्या कर लेगा ऐ नर.....
अभी वक्त है-अभी जान है,
अभी इज्जत बाकी है,
बाद में तो बस राख होगी और,
पछताने को सिर्फ हम,
अभी वक्त बाकी है,
हवा-गगन दूषित पूर्ण नहीं हुआ है,
हम अभी-भी बाकी है,
सांस अभी-भी चल रही है,
जब कालिख लग जाएगी माथे पर,
तब क्या समझेगा- ऐ नर !
जब दुनिया ही नहीं रहेगी तो क्या कर लेगा- ऐ नर,
चल उठ!
अभी वक्त है-अभी जान है,
अभी इज्जत बाकी है,
 बाद में तो सिर्फ राख होगी और पछताने को सिर्फ हम!...


हिंदुस्तान🇮🇳🇮🇳🇮🇳

यह भूमि है-वीर भूमि है-
बुद्धि-विवेक-मर्यादापुरुषोत्तम-श्रीकृष्ण-कौटिल्य
और अनंत पंडितज्ञो का।
यह भारत-भूमि है, जय-जवान, जय-किसान की एकता का,
हिमालय की सुरक्षा की-गंगा के उपहारों की,
यह भूमि है- अनंत सुख-दुख के अनंत उपहारों की,
जल-थल-नभ के वरदानों की,
यह भूमि है जवानों की, किसानों की,
यह भूमि है वीर और वीरांगनाओं की,
यह भूमि है-'हिंदुस्तानियों' की।
यह भूमि है-वीर भूमि है,
हिंदुस्तान इसकी संज्ञा है।.......

 Other links to visit for 👇👇👇



Comments