#राह-आसान

 राह आसान हो,

 तब भी  लोग हार💣 जया करते हैं;

 ना चाहने वालों के पास बहाने 🤕🤒🤧बहुत होते हैं,

 करने वाले तो छेनि⚒ और ⚒हथौड से पर्वत ⛰तोड़ देते हैं,

 

कोशिश छोटी-या बड़ी नही होती,
और सफलता किसी उम्र की मोहताज 
नही होती!

ना करने वाले दूसरो और 🤕🤒🤧हलत को कोसते रह जाते हैं ,

और घर 🏡में आकर कहते हैं मैंने कोशिश बहुत की ,

मगर कुछ उखाड़ ना पाया,

लगता है मेरी किस्मत में लिखा नही था साला,

 वही करने वाले घर को छोड़ देते हैं ,

भूखे पेट सडको पे सो-के ,

घुट-घुट के जीते हैं,

 मगर जब तक जीतते नहीं :-

तब तक वह घर लौटते नही,

सफर को अधूरा छोडते नही,

और ना-चाहने वाले,

कभी-कुछ उखाड़ पाते नही!


Visit my blog:- #hindikahaniyamerijubaniya.blogspot.com


Visit my Instagram page:-@var9211466

Comments

Popular posts from this blog

SHAHEED-E-AZAM

Ae- Watan-Mere