पंछी:- एक नई उड़ान
आसमाँ छूने के लिए आंख फर-फराना पडता है ,
जमीन पर गिर-गिर के उठान पडता है,
जख्म परों पर खा-खा कर फर-फराना पडता है,
हर बार ऊँचा उड़ने के लिए ऊंचा देखना पड़ता है,
जमी से फिर नई छलाँग लगाना पड़ता है,
आसमाँ छूने के लिए उड़ाना पड़ता है,
हवाओ के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है ,
आंखों में सपना देखना पड़ता है,
हर बार शुरूआत शुरू से ही करना पड़ता है ,
जमीन-से-जूनून, और हवा में शुरूर रखना पड़ता है,
जब जेब खाली हो तो तमाचा खाना पड़ता है,
बड़ा बनने के लिए छोटे का सुन्ना पड़ता है,
बड़ा बनने के लिए छोटे-लोगो से छोटी बातें सुन्ना पडता है,
रहों में फूलो से ना भटकना पड़ता है,
उडने के लिए गिरना पड़ता है!
Situation will be always stay against you...
If you start and if not then you always stay in control of situation everytime.
.....CHOOSE
.....YOUR
....FIELD
Comments
Post a Comment