💘Love-shayari-in-hindi-with-images



साजिश मिटाने की थी, मगर प्यार हो गया,

जिस कातिल को मारने गय थे,उसी से कत्ल हो गया!❣❣❣

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


यादो मे तुम यू बसे हो,❣❤❣

जैसे साँस हो तुम,❣❤❣

और बाल तुम्हरे लाश हूँ-मै!...❣❤❣

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


मुझमे तुम यू बसे हो,
जैसे तुम खून इस शरीर का;
और बिन तुम्हारे मै 
मरीज हूँ,
इस दर्द-ए-दिल का!💘💘💘
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋

वो शेर,वो शायरी,💘

वो कलम,वो डायरी,✍

खुदा कसम,तेरी हर एक 

        अदाकारी,

जान ले जाती है-हमारी!...💔💔💔

🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤❤🖤


वो याद आय तो,

आँसू क्यो आय,

बेवजह हम परेशान क्यो हो

          जाय!...❣❣❣

😘🥰😘🥰😘🥰😘🥰😘🥰😘🥰🥰🥰😘🥰😘🥰😘


कुछ इस कदर मिल की,

मुलाकात अधूरी ना रहे,

वादे झूठे थे,

मगर हम ना रहे!...

💖💖💖💖💫💫💫💫💖💖💖💖💫💫💫💫💖💖💖

Comments

Popular posts from this blog

#koshish