मेहनत
सितारे आसमां चमकाते है,
पसीने जिस्म चमकाते है,
जो मेहनत नहीं करते,
वो मंजील कहाँ पाया करते है,
सच ही कहा है दिनकर ने :-
कि नित मगन सिर्फ वीर ही रहते है,
जो कर्म नहीं करते वो कहा 'सफल' हुआ करते है।
अरे! हर बार का यह नियम है:-
कि मेहनत जरूर रंग लाती है।
वो कभी ज्यादा देर तक निराश नहीं रहते ,
जो मगन रहते है-हर पल काम में वो 'सफल' जरूर हुआ करते है।
..........varun
Comments
Post a Comment