जिंदगी की रीत

 सच तो नही, पर मेरा तो है,

यह जिंदगी इक हकिकत तो
है, दर्द है, बेचैनी है, रूसवाई है,
तन्हाई है,पर मेरा तो है,
पर मेरा तो है,मेरी यह जिंदगी
इक हकिकत तो है,भले ही !
होठों पर फरेबी मुसकान
नही है,अभी हमारा अच्छा
वकत नही है,मगर वकत
मेरा भी तो है, बदल जायेगा-
बदल जायेगा,सच तो नही
पर मेरा तो है,
यह जिंदगी इक हकिकत तो है,
यह मेरी जिंदगी इक हकिकत तो है,
ठहरा हुआ तालाब तो नही हूँ,
भले ही थोड़ा हूँ, पर किसी की
औकात का नही हूँ,
कोई मेरी किमत लगा सके
इतनी औकात किसी के बाप
का नही -है, भले ही थोड़ा हूँ
पर किसी की काॅपी नही हूँ,
सच तो नही, पर मेरा तो है
पर मेरा तो है।


❤ना दवा ,ना जहर ,
ना दर्द, ना इश्क 
चाहिए 
💐ऐ खुदा मुझे बस 
तेरा साथ चाहिए।....

Comments

Popular posts from this blog

Manzil

रामप्रसाद बिस्मिल

SHAHEED-E-AZAM